टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं | Tikamgarh Block List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में स्थित  टीकमगढ़ जिले के परिचय के बारे में चर्चा करेगे । टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं? और टीकमगढ़ जिले की तहसील लिस्ट, टीकमगढ़ जिले की स्थापना कब हुई । तथा टीकमगढ़ जिले का गठन कब हुआ तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और विस्तार से जानते है, की टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं? Tikamgarh Block List 

टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं?

Tikamgarh Block List  – अगर आप टीकमगढ़ जिले के रहने वाले है तो आपके मन में टीकमगढ़ के बारे में जानकरी जानने की जिज्ञासा होती होगी । टीकमगढ़ जिले में रहने वाले बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे की टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं या फिर टीकमगढ़ ब्लॉक लिस्ट को देखना चाहते हैं।

ऐसे लोगो की जानकारी के लिए हमने इस पोस्ट में टीकमगढ़ ब्लॉक सूची (Tikamgarh Block list) तैयार की है जिससे आप टीकमगढ़ में कितने ब्लॉक हैं के बारे में जान सकते है। टीकमगढ़ जिले में कुल 6 ब्लॉक हैं। अभी वर्तमान समय में टीकमगढ़ जिले में कुल 6 ब्लॉक ही हैं।

Tikamgarh Block List | टीकमगढ़ ब्लॉक लिस्ट [2023]

क्र.स.ब्लॉक का नाम
1टीकमगढ़
2पलेरा
3निवारी
4जतारा
5पृथ्वीपुर
6बल्देवगढ़

टीकमगढ़ जिले के बारे में

टीकमगढ़ जिला मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित है। इस जिले का प्रारंभिक इतिहास लिखित नहीं है, लेकिन कई इमारतें और पुराने अवशेषों के खंड इसकी उपस्थिति की पुष्टि करते हैं। ये अवशेष बराना, लिधौरा, दिगौड़ा, मोहनगढ़, बलदेवगढ़ और टीकमगढ़ जैसे विभिन्न स्थानों पर बिखरे हुए हैं, और ये एक महान गर्व की बात है जो इसके समर्पित गौरवपूर्ण अतीत का प्रतीक है।

यह जिला मौर्य, सुंग और शाही गुप्त इत्यादि महासाम्राज्यों के शासनकाल का हिस्सा रहा है। इसका निर्माण नौवीं शताब्दी की पहली तिमाही में हुआ था, जब मन्नुका ने यहां चंदेल वंश की स्थापना की और टीकमगढ़ के साथ-साथ खजुराहो और महोबा ने व्यापक चंदेल साम्राज्य का हिस्सा बनाया।

गढ़ कुंडार और इस परिसर में खंगारों द्वारा विशेष रूप से कब्जा किया गया। यहां बुंदेला साम्राज्य के वंश के प्रमुखों की पहचान भी बनारस हेमकरन के गढ़ कुंडार में दर्ज है, जिसे पंचम बुंदेला भी कहा जाता है।

टीकमगढ़ ब्लॉक सूची (Tikamgarh Block List in Hindi)

S. N.Block Name
1Baldeogarh
2Jatara
3Niwari
4Palera
5Prithvipur
6Tikamgarh

Tikamgarh Block List in Hindi

  • बल्देवगढ़ \Baldeogarh
  • जतारा\Jatara
  • निवारी/Niwari
  • पलेरा/Palera
  • पृथ्वीपुर/Prithvipur
  • टीकमगढ़\Tikamgarh

FAQ’s

1. टीकमगढ जिले में कुल कितने ब्लॉक हैं?

टीकमगढ जिले में कुल 6 ब्लॉक हैं।

2. टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर कौन है?

श्री सुभाष कुमार द्विवेदी जी

3. Tikamgarh Me Kitne Block Hai?

Tikamgarh jile Me 6 Block Hain.

निष्कर्ष

आशा है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की टीकमगढ़ जिले में कितने ब्लॉक हैं | Tikamgarh jile me kitne block hain और टीकमगढ़ जिले के परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो जरुर करें। यह सभी जानकरी विकिपीडिया एवं टीकमगढ़ जिले की ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment