अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं | Anuppur Block List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में स्थित  अनूपपुर जिले के परिचय के बारे में विस्तार से चर्चा करेगे । अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं? और अनूपपुर जिले की तहसील लिस्ट, अनूपपुर जिले की स्थापना कब हुई । तथा अनूपपुर जिले का गठन कब हुआ तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और विस्तार से जानते है, की अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं? Anuppur Block List 

अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं?

Anuppur Block List  – अगर आप अनूपपुर जिले के रहने वाले है तो आपके मन में अनूपपुर के बारे में जानकरी जानने की जिज्ञासा जरुर होती होगी । अनूपपुर जिले में रहने वाले बहुत सारे लोग यह जानना चाहते होंगे की अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं या फिर अनूपपुर ब्लॉक लिस्ट को देखना एवं जानना चाहते हैं।

ऐसे लोगो की जानकारी के लिए हमने इस पोस्ट में अनूपपुर ब्लॉक सूची (Anuppur Block list) तैयार की है जिससे आप अनूपपुर में कितने ब्लॉक हैं के बारे में जान सकते है। अनूपपुर जिले में कुल 4 ब्लॉक हैं। अभी वर्तमान समय में अनूपपुर जिले में कुल 4 ब्लॉक ही हैं।

 Anuppur Block List | अनूपपुर ब्लॉक लिस्ट [2023]

क्र. स.ब्लॉक का नाम
1अनूपपुर
2जैतहरी
3कोतमा
4पुष्पराजगढ़

 

अनूपपुर जिले के बारे में

मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित एक जिला है अनूपपुर। यह जिला 15 अगस्त 2003 को अनूपपुर और शहडोल जिलों के विभाजन के बाद गठित किया गया। नवनिर्मित अनूपपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 3746.71 वर्ग किलोमीटर है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 1.2 प्रतिशत है। जिले के पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य का कोरिया, दक्षिण में डिंडौरी और छत्तीसगढ़ राज्य का बिलासपुर, और उत्तर और पश्चिम में शहडोल जिला स्थित है। यह जिला 23.10 उत्तरी अक्षांश से 35.36 उत्तरी अक्षांश तक और 41.40 से 82.10 पूर्वी देशांतर तक मध्य स्थित है।

READ MORE – 

15 अगस्त 2003 से अनूपपुर जिला अस्तित्व में आया। यह जिला 04 राजस्व अनुविभाग 04 तहसीलें, 04 जनपद पंचायतें, एवं 282 ग्राम पंचायतों से विभाजित है। जिले में 04 नगरपालिका एवं 02 नगरपंचायतें हैं। जिले के कुल क्षेत्रफल का 20.40 प्रतिशत भाग वनों से अच्छादित है।

अनूपपुर ब्लॉक सूची (Anuppur Block List in Hindi)

S. N.Block Name
1Anuppur
2Kotma
3Jaithari
4Pushprajgarh

 

 Anuppur Block List in Hindi

  • अनूपपुर/Anuppur
  • कोतमा/Kotma
  • जैतहरी/Jaithari
  • पुष्पराजगढ़/Pushprajgarh

FAQ’s

1. Anuppur me kitne Block hain ?

Anuppur me 4 Block hain.

2. अनूपपुर जिले के कलेक्टर कौन है?

श्री आशीष वशिष्ठ जी

3. अनूपपुर जिले में कुल कितने ब्लॉक हैं?

अनूपपुर जिले में कुल 4 ब्लॉक हैं।

निष्कर्ष

आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की अनूपपुर जिले में कितने ब्लॉक हैं | Anuppur jile me kitne block hain/Anuppur Block List और अनूपपुर जिले के परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो जरुर करें। यह सभी जानकरी विकिपीडिया एवं अनूपपुर जिले की ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment