mp ka 54 va jila – हेलो दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में गठित नए जिले पांडुर्णा जिले के परिचय के बारे में चर्चा करेगे । पांडुर्णा जिला कब बना है? और पांडुर्णा जिले की तहसील लिस्ट, पांडुर्णा जिले की स्थापना कब हुई । तथा पांडुर्णा जिले का गठन कब हुआ तथा पांडुर्णा जिले में कितनी तहसीलों को शामिल किया गया है, तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और विस्तार से जानते है, की पांडुर्णा जिला कब बना हैं ? mp ka 54 va jila
पांडुर्णा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश का 54 वां जिले के रूप में घोषित किया गया है और अब पांडुर्णा को मध्य प्रदेश के 54 वें जिले के रूप में शामिल कर लिया गया है।
mp ka 54 va jila
मध्यप्रदेश का नवीन 54 वां जिला बना पांडुर्णा। मध्यप्रदेश के 54th जिला पांडूर्णा को छिंदवाड़ा से अलग किया गया हैं । MP का 54th जिला पांडूर्णा को छिंदवाड़ा से 5 अक्टूबर 2023 को अलग किया गया हैं । जिला पांडूर्णा में कुल 2 तहसील पांडूर्णा और सौसर तहसील को शामिल किया गया है ।
जिला पांडूर्णा का जिला मुख्यालय अन्य जिलों की तरह ही पांडूर्णा में बनाया गया । इस जिले के गठन के बाद अब छिंदवाड़ा में केवल 12 तहसीलें ही बची है। पांडूर्णा जिले का गठन मप्र भूराजस्व संहिता,1959 की धारा 13(2) के तहत किया गया।
पांडूर्णा जिला कब बना है?
mp ka 54 va jila – पांडूर्णा जिले का गठन 5 अक्टूबर 2023 को भू राजस्व संहिता- 1959 की धारा 13 (2) के तहत किया गया है। पांडूर्णा जिले में कुल दो तहसीलों को (पांडूर्णा और सौसर) शामिल किया गया है। पांडूर्णा जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र हैं। सीएम शिवराज सिंह ने दो नए जिलों के गठन का ऐलान पहले ही किया था लेकिन 5 अक्टूबर 2023 को सीएम शिवराज सिंह के दो नए जिलों के ऐलान पर राजस्व विभाग ने मुहर लगा दी है।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की पांडूर्णा जिले में कितने ब्लॉक हैं | पांडूर्णा jila kab bana hain और पांडूर्णा जिले के परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो जरुर करें। यह सभी जानकरी विकिपीडिया की ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है । mp ka 54 va jila