PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

इस योजना के तहत मध्‍य प्रदेश के 16 जिलों में 100-100 घरों पर लगाए जाएंगे सोलर रूफटाप ।

इस योजना के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर इस संबंध में सभी डिस्काम के अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं।

इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए उपभोक्ता को सात प्रतिशत ब्याज दर पर बैंकों से लोन भी दिया जाना तय हुआ है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों में इस योजना पर काम किया जा रहा है।

मध्यमवर्गीय परिवार में हर महीने 350-400 यूनिट बिजली की खपत होती है। ऐसे परिवारों के लिए तीन किलोवाट का प्लांट लगाया जाता है, जिसमें करीब 360 यूनिट बिजली बनती है।

मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़, विदिशा, अशोक नगर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रायसेन, सीहोर और भोपाल शामिल हैं।

मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इस प्लांट को लगवाने में लगभग दो लाख रुपये तक का खर्च आता है।

इसमें केंद्र सरकार 78 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर उपभोक्ता को उपलब्ध करवाएगी ।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना इसी वर्ष 22 जनवरी को घोषित की गई है । इसके तहत करीब एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है।