आइये जानते है आखिर एमपी का 54 वां जिला कौन सा है?

पांडुर्णा को मध्यप्रदेश का नवीन 54 वां जिला बनाया गया है।

पांडुर्णा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश का 54 वां जिले के रूप में घोषित किया गया है।

मध्यप्रदेश के 54th जिला पांडूर्णा को 5 अक्टूबर 2023 को छिंदवाड़ा से अलग किया गया हैं ।

जिला पांडूर्णा में कुल 2 तहसील पांडूर्णा और सौसर तहसील को शामिल किया गया है ।

जिला पांडूर्णा का जिला मुख्यालय अन्य जिलों की तरह ही पांडूर्णा में बनाया गया ।

जिला पांडूर्णा का जिला मुख्यालय अन्य जिलों की तरह ही पांडूर्णा में बनाया गया ।

पांडूर्णा जिले का गठन मप्र भूराजस्व संहिता,1959 की धारा 13(2) के तहत किया गया।

पांडूर्णा जिला कब बना है?