गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं | Guna Block List

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम मध्यप्रदेश में स्थित  गुना जिले के परिचय के बारे में चर्चा करेगे । गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं? और गुना जिले की तहसील लिस्ट, गुना जिले की स्थापना कब हुई । तथा गुना जिले का गठन कब हुआ तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते है और विस्तार से जानते है, की गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं? Guna Block List 

गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं?

Guna Block List  – अगर आप गुना जिले के रहने वाले है तो आपके मन में गुना के बारे में जानकरी जानने की जिज्ञासा होती होगी । गुना जिले में रहने वाले बहुत सारे लोग जानना चाहते होंगे की गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं या फिर गुना ब्लॉक लिस्ट को देखना चाहते हैं।

ऐसे लोगो की जानकारी के लिए हमने इस पोस्ट में गुना ब्लॉक सूची (Guna Block list) तैयार की है जिससे आप गुना में कितने ब्लॉक हैं के बारे में जान सकते है। गुना जिले में कुल 5 ब्लॉक हैं। अभी वर्तमान समय में गुना जिले में कुल 5 ब्लॉक ही हैं।

Guna Block List | गुना ब्लॉक लिस्ट [2023]

Guna Block list – अभी वर्तमान समय में उमरिया जिले में कुल 5 ब्लॉक ही हैं। जो निम्न है –

क्र. स.ब्लॉक का नाम
1गुना
2राधोगढ़
3आरोन
4चाचौड़ा
5बमौरी

 

गुना जिले के बारे में

गुना जिले का वर्तमान मुख्यालय गुना शहर में 5 नवंबर 1922 को स्थापित किया गया। 19वीं सदी के पूर्व में, गुना ईसागढ (जो अब अशोकनगर जिले में स्थित है) एक छोटा सा गाँव था। ईसागढ, जो 250-700 एवं 700-550 पूर्व में स्थित है, को सिंधिया के सेनापति जॉन वेरेस्टर फिलोर्स ने राजाओं से जीतकर प्राप्त किया और इसका नाम ईसागढ रखा। सन् 1844 में, गुना में ग्वालियर की फौज स्थित थी, जिसके विद्रोह के कारण सन् 1850 में इसे अंग्रेजी फौज की छावनी में बदल दिया गया।

सन् 1922 में, छावनी को गुना से ग्वालियर में स्थानांतरित किया गया और नवंबर 5, 1922 को जिला मुख्यालय को बजरंगढ से गुना में स्थानांतरित कर दिया गया। सन् 1937 में, जिले का नाम ईसागढ के बजाय गुना रखा गया और ईसागढ और बजरंगढ को तहसील के रूप में बनाया गया, जिसे बाद में क्रमशः अशोकनगर गुना तहसील के रूप में परिवर्तित किया गया।सन् 1948 में, राघौगढ को तहसील के रूप में शामिल किया गया। सन् 2003 में, अशोकनगर को गुना से अलग जिला बनाकर पृथक किया गया।

गुना ब्लॉक सूची (Guna Block List in Hindi)

S. N.Block Name
1Guna
2Raghogarh
3Aron
4Chachoda
5Bamori

 

Guna Block List in Hindi

  • गुना\Guna
  • राघोगढ़\Raghogarh
  • आरौन\Aron
  • चाचोड़ा\Chachoda
  • बमोरी\Bamori

FAQ’s

1. Guna me kitne Block hain?

Guna jile me 5 Block hain.

2. गुना जिले के कलेक्टर कौन है?

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी - श्री फ्रेंक नोबल ए. IAS

3. गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं?

गुना जिले में कुल 5 ब्लॉक हैं।

निष्कर्ष

आशा है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की गुना जिले में कितने ब्लॉक हैं | Guna jile me kitne block hain और गुना जिले के परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो जरुर करें। यह सभी जानकरी विकिपीडिया एवं गुना जिले की ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित की गयी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment