TVS iQube : इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली TVS मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय और सस्ते स्कूटर TVS iQube पर एक शानदार ऑफर की घोषणा की है, जो बाजार में धूम मचा रहा है। इस ऑफर के तहत TVS iQube पर ₹20,000 तक की छूट दी जा रही है, साथ ही 100% रोड टैक्स माफी और मात्र ₹4,999 की डाउन पेमेंट पर इसे खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। यह स्कूटर अपनी शानदार 212 किलोमीटर की रेंज के साथ रोज के आवागमन को आसान और किफायती बना रहा है। आप और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो दी गई जानकारी जरूर पढ़ें।
TVS iQube Modal Full Details
आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.44kwh क्षमता वाला नया लिथियम आयन बैटरी बैक दिया गया है जो TVS iQube ST 5.3 kWh वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 212 किलोमीटर तक की रेंज देता है इसमें हाई परफार्मेंस और हाइट और जनरेट करने वाला बीएलडीसी मोटर मिलता है जिसकी मदद से 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
वहीं इसको चार्ज होने के समय की बात की जाए तो यह जीरो से 80% तक चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लेता है वहीं इसमें फुली डिजिटल टच स्क्रीन डैशबोर्ड भी दिया गया है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित सभी सुविधाएं मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधा और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सभी सुविधा मिल जाती है फ्रंट में डिस्क ब्रेक रेयर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिल जाती है इसके साथ साथ बेहतरीन और आरामदायक सस्पेंशन मिल रहे हैं।
कीमत और वैरिएंट्स
TVS iQube के विभिन्न वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:
iQube 2.2 kWh: ₹94,434 (रेंज: 94 किमी)
iQube 3.1 kWh: ₹1,03,000
iQube 3.4 kWh: ₹1,24,149
iQube S 3.4 kWh: ₹1,40,303
iQube ST 3.5 kWh: ₹1,27,935
iQube ST 5.3 kWh: ₹1,59,000 (रेंज: 212 किमी)
ऑन-रोड कीमतें शहर के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, दिल्ली में बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत ₹99,326 से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत ₹1.65 लाख तक जाती है।